
दिनांक 18 जून से 20 जून तक आगरा में तीन दिवसीय ,पशुचिकिस्त्सक में शवानो व बिल्लियों के लिए तकनीकी शिक्षा सम्मेलन का उदघाटन, डॉ उमेश चंद शर्मा VCI PRESIDENT द्वारा किया गया ,सम्मेलन में २०० से ज्यादा पशुचिकिसको ने रजिस्ट्रेशन कराया है,टेक्निकल सेमिनार का आयोजन PPA -UP द्वारा कराया गया, जिसके अध्यक्ष डॉक्टर प्रीतपाल सिंह ने ,सेमिनार में आए सभी पशुचिकितासको का अभिनंदन किया, डॉक्टर सुधीर त्यागी सेक्रेटरी डॉक्टर अनूप पाण्डे कोषाध्यक्ष,डॉक्टर सन्मात जैन ,डॉक्टर संजीव नेहरू वाइसप्रेसिडेंट ने,समस्त विशिष्ट अतिथियों को मोती की मालाओं से अभिनंदन किया,
तकनीकी सेमिनार में श्वानो व बिल्लियों की एक्सरे व अल्ट्रासाउंड के बारे में बताया गया,और तीन दिनों में अल्टासाउंड मशीनों द्वारा,शवानों में अल्ट्राआउंड की दक्षता पूर्णत पशुचिकिसकों को दी जाएगी,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट