
<span;>आगरा पुलिस ने चलाया खोया पाया अभियान, खोया पाया सेल के अंतर्गत 55 मोबाइलों को बरामद किया गया ,मोबाइल बरामद करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,पुलिस ने बरामद किये मोबाइलों को मोबाइल स्वामियों को वापस किया,बरामद किये गए मोबाइल की कीमत लगभग 9 लाख 60 हजार बताई गई
,मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियो के चेहरे खिले,मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस को कहा धन्यवाद,आगरा से शमीम अनवर की रिपोर्ट