
आगरा पुलिस ने अलग घटी दो घटनाओ का किया खुलासा,
पहली घटना,26 अगस्त को हुई थी भेंस व्यापारी से गन प्वाइंट पर की गई लूट,का पुलिस ने आज खुलासा किया है,
जिसमे पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है और बाकी तलाश जारी है ,
पकड़े गए लुटेरे शाहगंज और मलपुरा क्षेत्र के रहने वाले बातये गए है,
तीनों अभियुक्तों के पास से दो तमंचे और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किये है ,
यह घटना आगरा के थाना कागारोल की थी जिसका कागारौल पुलिस ने खुलासा किया है ,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट,
घटना 2
आगरा पुलिस ने
पैसे के लेनदेन के चलते हुई रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की हत्या,का भी 24 घण्टे में , पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार किया है,
रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की हत्या का मामला 24 घण्टे में पुलिस ने आरोपी सूरज को किया गिरफ्तार,
हत्यारोपी ने रिटायर्ड बैंक कर्मचारी से उधार लिए थे पैसे ,
जब मृतक के द्वारा पैसे मांगने पर सूरज ने दिया घटना को अंजाम,
इस बड़ी घटना का थाना बरहन पुलिस ने महज 24 घंटे में ही किया खुलासा,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट