
शाहगंज कमिश्नरेट आगरा
18.09.2023
आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा, गुम हुए नाबालिक बालक को त्वरित कार्यवाही कर 08 टीमें बनाकर लगभग 120 सीसीटीवी कैमरों को देखते हुए अथक प्रयास के उपरान्त मात्र 05 घण्टे में बालक को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द परिजनों में खुशी की लहर
दिनांक 17.09.2023 को वादी द्वारा थाना शाहगंज पर सूचना दी गयी कि उनका 11 वर्षीय नाबालिग पुत्र खेलते-खेलते कहीं चला गया है। बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा 08 टीमें गठित कर सूचना के विभिन्न माध्यमों लगभग 120 सीसीटीवी कैमरों, लोगों से पूछताछ, मुखबिर कन्ट्रोल रूम, सोशल मीडिया आदि के द्वारा तलाश शुरू कर दी। अथक प्रयास के उपरान्त मात्र 05 घण्टे में बालक को कमाल खा खेरिया मोड़ के पास से बरामद कर सकुशल परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया।
बालक को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा खुशी के आँसुओं के साथ पुलिस टीम को धन्यवाद करते हुए आगरा पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी।
बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा।
2. उ0नि0 संदीप कुमार थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा।
3. का0 अंकुर चौधरी थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा। 4. का0 अंकित मलिक थाना शाहगंज, कमिश्नरेट आगरा ।