
आगरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दयालबाग स्थित ड्रीम वैली अपार्टमेंट में, विविध झांकियों और बाल स्वरूपों संग, श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ड्रीम वैली फ्लैट आवनर्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा मनाया गया। गणपति पूजन के बाद राधा− कृष्ण के भजनों पर सदस्याओं ने जमकर नृत्य किया। बच्चाें ने मटकी फोड़ लीला का जब मंचन किया,तो जय कन्हैया लाल की जय जयकार लगने लगी। पीतांबरधारी के अवतरण दिवस पर सभी ने पीत परिधान ही धारण किये थे।
विविध मनोरंजक एवं धार्मिक खेल हुए। कान्हा के जन्म के साथ सामूहिक प्रसादी हुयी।आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट