
आगरा ताजमहल के बाहर सामान बेचने वाले छोटे-छोटे गरीब बच्चों के लिए ताज सुरक्षा अधिकारियों ने पाठशाला की शुरुआत की I
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट -अनीस सैफी आगरा
ताज सुरक्षा एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया ताजमहल पर छोटे-छोटे बच्चे होकर का काम करते थे I और स्कूल जाने के बजाए पर्यटकों को परेशान करने का काम थे I सामाजिक जिम्मेदारी मानकर ताज सुरक्षा में तैनात पुलिस,
प्रभारी निरीक्षक पर्यटन रीना चौधरी व एस आई सरवर खान, एस आई मनोज कुमार , इनको लेकर आई है I हम इनको पढ़ाने का काम भी करा रहे हैं I आज सभी बच्चों का सीनियर डॉक्टर सागर लावलिया मनो चिकित्सक,डॉक्टर से संजय चतुर्वेदी,द्वारा चेकअप कराया गया I इनमें कुछ बच्चे ऐसे है,जो सुलेचन का नशा करते है ,उनका नशा मुक्ति कार्यक्रम भी हम चला रहे है ,
यह पाठशाला सप्ताह में 3 दिन चलती है I मंगलवार शनिवार ,रविवार जिसमें पहले हमने 10 सेशन में साइक्लोजिकल प्रोफाइल किया I और उनके माता-पिता से मिलकर बात भी की जो बच्चे स्कूल जाने लायक है, उनको स्कूल भी भेजा जाएगा I ताकि इन बच्चों का सही से पालन पोषण का ध्यान रखा जाए ये बच्चे आगे भारत का नाम रोशन करें,