
जीआरपी आगरा कैंट को मिली बड़ी सफलता,जीआरपी आगरा कैंट स्टेशन के पास से दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, दोनों गांजा तस्कर दिल्ली के रहने वाले बताए गए हैं,जिसमें एक का नाम साहिल और दूसरे का नाम सोहिब है,यह दोनों गांजा तस्कर गांजे को
विशाखापट्टनम से ट्रेन के माध्यम से लेकर आए थे,जीआरपी आगरा कैंट ने आगरा कैंट स्टेशन से गिरफ्तार किया है,जीआरपी आगरा कैंट स्पेक्टर ने बताया ,
दोनों ही बड़े शातिर है,सोहिब तो इससे पहले जी आरपी विशाखापट्टनम से जेल भी जा चुका है,गांजा तस्करी ही उसका पैसा है,आगरा से टीवी नाइंटी टू न्यूज़ के लिए अनीस सैफी की रिपोर्ट