
आगरा में आया मुस्लिम बनकर की लड़के ने मुस्लिम लड़की से शादी दिया धोखा,मामला थाना ताजगंज के नगला मेवाती में,एक युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर, शादी कर दिया धोखा,आपको बता दें नगला मेवाती निवासी एक मुस्लिम लड़की को ,अपने प्रेम जाल में फंसा कर,अरमान नाम बताकर ,युवक ने गुड़िया से शादी कर उसको अपने घर ले गया,पीड़ित के मुताबिक ससुराल में ससुराली जनों ने,पहले दिन से ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया,और बंदी बना लिया,क्योंकि शादी के बाद पीड़िता को पता चला,कि अरमान दूसरे जाति का है,
वह मुस्लिम नहीं है,और उसका पिता अकील नहीं बल्कि राजू नाम का व्यक्ति दिवाकर समाज का है,पीड़िता को धोखेबाज पति अरमान अकील ने शादी के बाद से ही घर में कैद कर दिया था, पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची,और अपने साथ हुए धोखे की जानकारी परिवारी जनों को दी,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट