
आगरा में स्वच्छता व सौन्दरियकरण के लिए कार्य करने वाली संस्था इंडिया राइजिंग का, 500 वां साप्ताहिकी अभियान ,27 अगस्त को शहीद स्मारक, संजय प्लेस आगरा में चलाया गया।
जिसमें टीम के लगभग 100 मेहनती सदस्यों के साथ,शहर के कई गणमान्य नागरिक भी, इस अभियान में उपस्थिति रहे।
आपको बताते चलें
इंडिया राइजिंग के अध्यक्ष नितिन जौहरी ने बताया,कि टीम का अभियान पिछले 10 वर्षों से लगातार,हर रविवार को चलाया जाता रहा है।
आंधी हो या तूफान, सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या कोहरे में भी,अभियान निरंतर चलता रहा है।
टीम के सदस्यों में प्रथम स्थान पाने वाले ,अमिताभ गुप्ता ने 500 सप्ताह लगातार अपने शहर के लिए 2 घंटे का श्रम दान देकर, स्वच्छता की मिशाल कायम की है,उसको इस कार्य के लिए प्रशिसिपत्र देकर सम्मानित किया गया,इंडिया राइजिंग टीम ने,शहरवासियों से आगरा को स्वच्छ व हरित बनाने की अपील की है ,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट