
*”अपना घर आश्रम” भरतपुर में सजेगा कीर्तन दरबार व होगी लंगर सेवा
आगरा नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्था सुखमनी सेवा सभा द्वारा रविवार 17 सितंबर को “अपना घर आश्रम” भरतपुर जहां पर असहाय, बीमार, व दिमागी रूप से कमजोर व्यक्तियों को शरण दी जाती है व सेवा की जाती है ऐसे लोगों के बीच में सुखमनी सेवा सभा की संगत द्वारा करीब 2000 प्राणियों को लंगर की सेवा दी जाएगी और उन लोगों के लिए एक कीर्तन दरबार का आयोजन भी किया गया है यह सराहनीय कार्य सभा के सभी प्यारे भाइयों के सहयोग से हो रहा है जिनके प्रेरणा स्रोत वीर महेंद्र पाल सिंह जी हैं करीब 100 लोगों का जत्था 17 तारीख को 9:00 बजे गुरुद्वारा गुरु का ताल से अपना आश्रम भरतपुर के लिए प्रस्थान करेग जो भी लोग इसमें शामिल होना चाहे वह सुखमनी सेवा सभा के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।