
आज भारतीय जन संसद के प्रदेश सचिव श्री सौरभ वसिष्ठ एवं हिन्दू वादी नेता,श्री नंद किशोर वाल्मीकि ने आगरा शहर की जलभराव की गंभीर समस्याओं में,एक प्रमुख समस्या से मीडिया को अवगत कराया, जिसे खुद धनवलियों ने अतिक्रमण कर पैदा किया है,और उसके ऊपर दुकानें व शोरूम खोल रखे है,भला टोरेंट भी क्यों पीछे रहती उसने भी नाले को पाट उस पर ट्रांसफर लगा रखा है,ऐसा शहर में अधिकांश जगह देखा जा सकता है,जिससे पूरा क्षेत्र हल्की बारिश में जलमग्न हो जाता है,
जल भराव की प्रमुख समस्या को मीडिया के माध्यम से,नाला भेंरो पर मोका मुआयना कराया,एवं मूल भूत समस्याओं को मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया है,श्री नंद किशोर ने मीडिया को बताया कि नाले को अतिक्रमणकारियों ने,अपनी सुविधानुसार नगर निगम कर्मियों की मिली भगत से,घेर लिया है,आगरा से अनीस सैफी की रिपोर्ट